मौसम विभाग का बड़ा अपडेट- उत्तराखंड के इन 5 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ

0
257
Uttarakhand Weather

Uttarakhand Devbhoomi Desk: मौसम विभाग ने उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) के पांच जिलों में सोमवार को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य में वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की आशंका है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

साथ ही 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी होगी। पहाड़ी इलाको (Uttarakhand Weather) में हल्की बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। बीते दिन की बात करें तो ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहा। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में देर शाम आंशिक बादल छाए रहे।

यह भी पढ़े:
pauri news
सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, गांव में छाया मातम

Uttarakhand Weather: मंगलवार से मौसम साफ रहने का अनुमान

मौसम विज्ञान निदेशालय (Uttarakhand Weather) के मुताबिक मंगलवार से अगले चार दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। मैदानी इलाकों में सुबह और शाम हल्की धुंध पड़ेगी। वहीं तापमान अगले कुछ दिनों में गिरावट दर्ज की जा सकती है। आपको बता दें कि देहरादून में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जो सामान्य से एक-एक डिग्री सेल्सियस कम है।

यह भी पढ़े:
Baba Ramdev
Baba Ramdev को बड़ी राहत: उत्तराखंड सरकार ने हटाई 5 दवाओं पर लगी रोक

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com