संसद का शीतकालीन सत्र: दोनों सदनों से कुल 78 सांसद सस्पेंड

0
8
78 MPs SUSPENDED FROM PARLIAMENT
78 MPs SUSPENDED FROM PARLIAMENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन है। संसद के दोनों सदनों से आज कुल मिलाकर 78 सांसद सस्पेंड (78 MPs SUSPENDED FROM PARLIAMENT) हुए हैं। संसद में सुरक्षा चूक के मामले में लोकसभा में आज लगातार चौथे दिन भी हंगामा देखने को मिला है। लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 33 विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, डीएमके के 9, तृणमूल कांग्रेस के 9 और अन्य दलों के 4 सांसद शामिल हैं। सांसदों के निलंबन के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित हो गई।

78 MPs SUSPENDED FROM PARLIAMENT
78 MPs SUSPENDED FROM PARLIAMENT

78 MPs SUSPENDED FROM PARLIAMENT: राज्यसभा से भी 45 संसद निलंबित

इसके बाद राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। इसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। (78 MPs SUSPENDED FROM PARLIAMENT) लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू होने से पहले की स्पीच में कहा कि इस घटना पर राजनीति होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। स्पीकर ने बताया कि लोकसभा में घुसपैठ मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है।

ये भी पढिए-

PM MODI LATEST VARANASI VISIT
PM MODI LATEST VARANASI VISIT

पीएम मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर, स्वर्वेद मंदिर का किया लोकार्पण

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज