62nd ITBP FOUNDATION DAY: रेजिंग डे परेड में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

0
82
62nd ITBP FOUNDATION DAY
62nd ITBP FOUNDATION DAY

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: देहरादून में सीमाद्वार में आज 62nd ITBP FOUNDATION DAY मनाया जा रहा है। इसी दौरान रेजिंग डे परेड का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल भी परेड में शामिल हुए। इस दौरान गृहमंत्री ने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया। बता दें कि परेड को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही।

62nd ITBP FOUNDATION DAY
62nd ITBP FOUNDATION DAY

62nd ITBP FOUNDATION DAY में अमित शाह 

परेड में फाइव फ्रंटियर, ईस्ट फ्रंटियर, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर, नॉर्दन फ्रांटियर्स, नक्सल फ्रंटियर, महिला नक्सल फ्रंटियर, स्की फोर्स, कमांडो दस्ता, पैरा ट्रूपर्स की टुकड़ियां शामिल हुईं। इस दौरान मुख्य अतिथि अमित शाह ने कहा कि भारत के प्रथम गांव से आए लोगों का स्वागत करता हूं। उन्होंने हिमवीरों को और 130 करोड़ की जनता को धनतेरस की शुभकामनाएं दी। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम यशगाथा लिखने में समर्थ हों ये कामनाएं हैं।  दिवाली के समय मेंनागरिक घर में दिए जलते हैं, तो एक दिया जवानों के लिए भी जलाएं।

ये भी पढिए-

ANTAR SACHIVALAYA T20 LEAGUE
ANTAR SACHIVALAYA T20 LEAGUE

अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय हरीकेन ने जीती

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज