UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: गोवा में आयोजित 37th National Games में उत्तराखंड की बेटी ने इतिहास रच दिया है। तायक्वोंडो प्रतियोगिता में अनीषा असवाल ने गोल्ड जीतकर पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। बता दें कि अनीषा ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में तायक्वोंडो प्रतियोगिता में 53 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है।
मूल रूप से उत्तरकाशी के भटवाडी की रहने वाली अनीषा इस समय तायक्वोंडो में ऑल इंडिया रैंक में पहले पायदान पर है और वो एशियन गेम्स के लिए भी चयनित हो चुकी हैं। इसके अलावा वो अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई सारे पदक जीत चुकीं हैं।
37th National Games:चोटिल होने के बाद भी जीता गोल्ड
राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अनीषा ने बताया कि इस सफलता के लिए उन्होंने सुबह-शाम कड़ी मेहनत की है। 37th National Games की तायक्वोंडो की प्रतियोगिता के दौरान वो चोटिल भी हो गई थी लेकिन उन्होंने हिम्मत न हारते हुए अपने अभियान को लगातार जारी रखा। अनीषा ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार को श्रेय देते हुए कहा कि उनके परिवार ने लगातार हौसला बढ़ाया और जीतने के लिए प्रोत्साहित किया।
बता दें कि अनीषा ने MWS तायक्वोंडो अकेडेमी के अपने कोच संदीप चौहान का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि कोच ने उन्हें काफी प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी जीत के लिए अपने साथियों को भी धन्यवाद दिया है।