580 बीघा जमीन पर भू-माफिया की नजर, हरे भरे आम के पेड़ों पर डाला ‘जहर’

0
186

जमीन को औने-पौने दामों में खरीद कर बहुमंजिला इमारतें बनाने की कवायद तेज

हरिद्वार (अरुण कश्यप): हरिद्वार जनपद के बहादराबाद बाईपास रोड पर स्थित करीब 580 बीघा भूमि पर भूमाफिया की नजर लग गई है। चर्चा है कि इस जमीन को औने-पौने दामों में खरीद कर यहां बहुमंजिला इमारतें बनाने की कवायद चल रही है। इस जमीन में हरा-भरा आम का बाग भी है। आम के हरे पेड़ों को सूखाने के लिए माफिया ने उन पर केमिकल डाल दिया है। आजकल आम पर बौर भी आने लगे हैं, ऐसे में इन हरे-भरे पेड़ों को धीरे-धीरे साफ करने के लिए भूमाफिया सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। वहीं, प्रशासन और उद्यान अधिकारी मामले की जांच करवाने की बात कह रहे हैं।

devbhoomi
devbhoomi
uttarakhand news
uttarakhand news
uttarakhand news
uttarakhand news
devbhoomi
devbhoomi

हरिद्वार के बहादराबाद बाईपास रोड पर स्थित एक बड़े औद्योगिक ग्रुप की सैकड़ों बीघा भूमि पर अब बड़े भू-माफिया की नजर गढ़ गई है। चर्चा है कि इन माफियाओं ने इस भूमि को औने पौने दाम पर खरीद कर लिया है और अब यहां बहु मंजिला इमारतें बनाने का काम चलने वाला है। आपको बता दें कि इस भूमि पर करीब 40 से 50 बीघा में एक हरा भरा आम का बाग भी खड़ा है, जिसमें इस वर्ष बड़े पैमाने पर बोर भी आ रहा है लेकिन भू माफियाओं ने इस पूरे आम के बाग पर जहरीला केमिकल डाल कर इसे सुखाने का काम किया है,देवभूमि न्यूज की टीम द्वारा जब यह मामला मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि आज शाम तक इस मामले में स्थानीय उद्यान अधिकारी से जांच करा कर रिपोर्ट मांगी जाएगी तथा फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।