/ Dec 09, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
3 IDIOTS SEQUEL: बॉलीवुड फिल्म प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। साल 2009 में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली और भारतीय शिक्षा प्रणाली पर गहरी चोट करने वाली कल्ट क्लासिक फिल्म ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल बनने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सबसे खास बात यह है कि इस सीक्वल में एक बार फिर आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर खान की पुरानी टीम ही नजर आएगी। फिल्म के निर्देशन की कमान एक बार फिर राजकुमार हिरानी संभालेंगे, जबकि इसका निर्माण विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और आमिर खान मिलकर करेंगे।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार कर ली गई है और टीम इसे लेकर बेहद उत्साहित है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग साल 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म की कहानी को लेकर बताया जा रहा है कि यह ठीक वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। करीब 15 से 16 साल बाद फिल्म के किरदार रैंचो, फरहान और राजू रस्तोगी दोबारा मिलते हैं और एक नई एडवेंचर जर्नी की शुरुआत करते हैं। दावा किया जा रहा है कि सीक्वल की कहानी भी पहली फिल्म की तरह ही मजेदार, भावनात्मक और संदेश देने वाली होगी।

राजकुमार हिरानी और आमिर खान पिछले कुछ समय से भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के पर आधारित एक बायोपिक फिल्म पर काम कर रहे थे। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक, दोनों ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि वे उस फिल्म की स्क्रिप्ट से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। इसी दौरान राजकुमार हिरानी ने ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर गंभीरता से विचार किया। हिरानी के पास 3 IDIOTS SEQUEL का आइडिया पहले से था, लेकिन वे इसे तभी बनाना चाहते थे जब कहानी पहली फिल्म की विरासत के साथ न्याय कर सके। अब जब स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है, तो पूरा फोकस इसी प्रोजेक्ट पर शिफ्ट कर दिया गया है।

साल 2009 में रिलीज हुई ‘3 इडियट्स’ ने भारतीय सिनेमा में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। चेतन भगत के उपन्यास ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर आधारित इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया था, बल्कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई और रटने की प्रवृत्ति पर एक बड़ी बहस भी छेड़ दी थी। मात्र 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म थी जिसने 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली थी। अब दर्शकों को एक बार फिर उसी जादू के लौटने का इंतजार है।

गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का खिताब, मिली 50 लाख की राशि, फरहाना भट्ट रहीं रनर-अप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.