एक किलो से ज्यादा चरस के साथ दो तस्कर इस रिहायशी इलाके से अरेस्ट

0
182

कोचिंग संस्थानों, स्कूल-काॅलेज के युवाओं को बेचने के लिए ले जा रहे थे चरस
होली में चरस बेचने की फिराक में निकले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल (पंकज अग्रवाल): नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा आगामी होली पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाये जाने के लिये जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने एवं त्योहार के दौरान विशेष रूप से अवैध नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। एक दिन पहले कोतवाली हल्द्वानी तथा एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा दो अलग-अलग कार्यवाहियों में होली में होने वाली चरस की डील को नाकाम करते हुए एक किलो से अधिक मात्रा में चरस की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि दोनो अभियुक्तगण चरस को पहाड़ों से खरीद कर हल्द्वानी के कोचिंग संस्थानो, स्कूलों, काॅलेजो तथा अन्य रिहायसी इलाकों के आस पास ऊंचे दामो में बेचने की फिराक मे थे।

अभियुक्त दिनेश चन्द्र के कब्जे से 624 ग्राम अवैध चरस व तस्करी मे लिप्त स्कूटी तथा अभियुक्त महेश जोशी के कब्जे से 400 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट में दो अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

devbhoomi

गिरफ्तार अभियुक्तः-1-दिनेश चन्द्र पुत्र स्व0 चन्द्रमणि उम्र 40 वर्ष ग्राम धरसो थाना रीठासाहिब जिला चम्पावत हाल गोरापड़ाव अर्जुनपुर थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।
2-महेश जोशी पुत्र त्रिलोक चन्द्र जोशी उम्र 38वर्ष नि0 मधुवन बिहार, हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

बरामद मालः- 1-अभियुक्त दिनेश चन्द्र के कब्जे से 624 ग्राम अवैध चरस तथा एक स्कूटी बरामद।
2-अभियुक्त महेश जोशी 400 ग्राम अवैध चरस कुल 01 किलो 24 ग्राम अवैध चरस बरामद।