वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

0
171

दिल्ली ब्यूरो- अमेरिका में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबलों में भाला भेंक में ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। इस मुकाबले में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल जीत। इस 2003 के बाद भारत को इस चैंपिनसिप में मेडल मिला। इस मुकाबले में भारत के ही रोहित यादव भी फाइनल तक पहुंचे थे।

neeraj chopra.JPG1

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में आज एक बार फिर इतिहास रच दिया । 2003 के बाद भारत को इस चैंपियनशिप में पहला मेडल मिला है। अमेरिका के यूजीन में हुई चैंपियनशिप के फाइनल में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंका। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर दूर भाला फेंका। इस प्रतियोगिता के फाइनल में रोहित यादव भी फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वे शुरूआती तीन थ्रो के बाद टॉप 8 तक ही जगह बना बाये। इससे पहले वर्ल्ड चैंपिनयशिप में भारत को सिर्फ एक मेडल मिला था। 2003 में लंबी कूद में एथलीट अंजू बॉबी जार्ज ने कांस्य पदक जीता था. अब 19 साल बात भारत के खाते में यह दूसरा मेडल आया है। नीरज की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। नीरज चोपड़ा का इस सीजन शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 14 जून को फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में 89.30 मीटर और 30 जून को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम डायमंड लीग प्रतियोगिता में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था। नीरज हाल ही में डायमंड लीग में भी पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। सिल्वर मेडल मिलने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि जरूरी नहीं कि हर दिन एक जैसा हो।