इस हाईटेक स्वीपिंग मशीन से क्लीन होगी योग नगरी, महापौर ने दिखाई हरी झंडी

0
174

नगर निगम के महापौर ने की प्रेस वार्ता, गिनाई 3 साल की उपलब्धियां भी गिनाईं

ऋषिकेश (संवाददाता, अमित कंडियाल): योग नगरी ऋषिकेश शहर में सफाई व्यवस्था को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने स्वीपिंग मशीन खरीदी है। जो नए साल के मौके पर ही बाजार की सड़कों पर साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल करने के लिए निकल गई है। नगर निगम की महापौर अनिता ममगाई ने हरी झंडी दिखाकर स्वीपिंग मशीन को रवाना किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी तीन साल की उपलब्धियों को भी गिनाया।

बता दें कि स्वीपिंग मशीन एक खास टेक्नोलॉजी की मशीन है। जिसमें वैक्यूम, झाड़ू पर पोछे अत्याधुनिक तरीके से खुद ही सड़कों पर चलते हैं। जिससे कम समय और कम कर्मचारियों के बेहतर सफाई की जाती है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए महापौर ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड से लगभग 43 प्रतिशत कचरा का लिगेसी टेक्नोलॉजी से निस्तारण कर दिया गया है। दावा किया कि आगामी 2 महीने में शेष कचरे का भी निस्तारण कर डंपिंग ग्राउंड को खाली कर दिया जाएगा जिसके बाद डंपिंग ग्राउंड को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी वन विभाग संभालेगा। फिलहाल पौधरोपण कर ग्रीन बेल्ट को विकसित करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।