सरोवर नगरी नैनीताल में फूटा कोरोना बम! एक दिन में 91 केस, देखें पूरा बुलेटिन…

0
138

उत्तराखंड में कोरोना के 259 मामले आए सामने, लगातार बढ़ रहे मामले बढ़ा रहे टेंशन

देहरादून: मैदान हो या पहाड़ हर इलाकों में कोरोना के मामाले लगातार उछाल मार रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नैनीताल में कोरोना के सबसे ज्यादा 91 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, दूसर ओर दूसरे नंबर पर देहरादून में 77 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बढ़ते आंकड़े कहीं न कहीं तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 259 कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। एक दिन पहले ही 118 और उससे पहले 88 कोरोना केस सामने आए थे।

IMG 20220102 180715 1

वहीं, दूसरी ओर अन्य जिलों की बात करें तो पहाड़ी जनपद पौड़ी में 28, ऊधमसिंहनगर में 34, हरिद्वार में 15, टिहरी में 5, अल्मोड़ा में एक केस सामने आए हैं। अभी भी राज्य में 506 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही अच्छी बात यह है कि 110 लोग कोरोना को हराकर अस्पताल से घर लौटे हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है।