यहां तो पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं, पुलिकर्मियों पर हमला कर बदमाशों ने अपने साथियों को छुड़ाया

0
572

हरिद्वार, ब्यूरो :  हरिद्वार  में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया और साथी बदमाशों को छुड़वाकर ले गये। इस हमले में एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है, जिसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। यह पूरा मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। इस हमले के बाद पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक आज गुरूवार सुबह कांस्टेबल प्रीतपाल और विजयपाल अपनी गश्त ड्यूटी के दौरान शिवालिक नगर क्षेत्र में गश्त पर थे। वहां उन्हें संदिग्थ अवस्था में घूमते हुए दो युवक दिखे। दोनों पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के लिए इन युवकों को पकड़ा, लेकिन वे पूछताछ के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की। इन्हें भागते देख पुलिसकर्मियों ने युवकों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन तभी पीछे से इनके दो अन्य साथियों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में पुलिसकर्मियों को संभलने का मौका नहीं मिला और इस हमले में एक पुलिसकर्मी वहीं गिर गया। जिसके बाद चारों बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों घायल सिपाहिओं को वहां से अस्पताल ले गई। इस हमले में कांस्टेबल प्रीतपाल की आंख पर गंभीर चोट आने से चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। दूसरे कांस्टेबल विजयपाल को हरिद्वार अस्पताल में ही भर्ती किया गया है। इस पूरे मामले में सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान का कहना  कि बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।