सीओ को कुचलने का प्रयास, युवक को निर्वस्त्र कर डांस कराने के आरोपियों को पकड़ने गई थी पुलिस

0
194
devbhoomi
devbhoomi

देहरादून ब्यूरो। रूद्रपुर में उत्तराखंड पुलिस पर आरोपियों ने तब हमला कर दिया जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने पहुंची। यहां तक कि आरोपियों ने सीओ को कुचलने की कोशिश भी की। फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही लेकिन चार आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताये जा रहे हैं। इन आरोपियों पर ब्याज के रूपये न लौटाने पर एक युवक को निर्वस्त्र कर डांस कराने का आरोप है।

रूद्रपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को निर्वस्त्र कर नागिन डांस कराया जा रहा है। पुलिस को जब इस वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले की पड़ताल शुरू की, जिसमें पता चला कि एक युवक जिसने किसी से ब्याज पर रूपये लिए थे लेकिन वह ब्याज नहीं चुका पा रहा था। जिसके बाद आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर डांस करवाया और उसका वीडियों भी बनाया। फिर पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर चिराग अग्रवाल, घनश्याम बाठला, मान, गोविंद ढाली और देवराय मंडल के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में धारा 365, 323, 342, 307, 386, और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया। सीओ अभय सिंह को सूचना मिली की आरोपी चिराग अग्रवाल और उसके साथी शहर छोड़कर दिल्ली जाने के फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। पुलिस देख इन आरोपियों ने कार से भागने का प्रयास किया, पुलिस ने भी आरोपियों का पीछा किया। इस घटना में आरोपियों ने सीओ को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा करते हुए एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर दिया लेकिन चार फरार होने में कामयाब रहे। हालांकि इस घटना में सीओ को कोई चोट नहीं आई लेकिन सीओ को कुचलने का प्रयास एक गंभीर आरोप इन आरोपियों पर लग गया।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here