उत्तराखंड में आज से शुरू हो रही है 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

0
188
devbhoomi
devbhoomi

टिहरी (संवाददाता- पंकज भट्ट): उत्तराखंड में आज से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है। इन परीक्षाओं में कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा। वहीं टिहरी जनपद की बात की जाए तो उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा हेतु यहां 151 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल  19 हजार 619 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 9 हजार 835 बालक और 9 हजार 784 बालिकाएं हैं। हाई स्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 10046 है जिनमें 5090 बालक और 4956 बालिकाएं हैं। इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या 9573 हैं, जिनमें 4745 बालक और 4828 बालिकाएं हैं।

वहीं इण्टर संस्थागत में 9314 और व्यक्तिगत में 259 बालक/बालिकाएं हैं। हाई स्कूल संस्थागत में 9868 और व्यक्तिगत में 178 बालक/बालिकाएं हैं। आपको बता दें कि टिहरी जनपद में कोई भी परीक्षा केंद्र संवेदनशील या अति संवेदनशील नहीं हैं मगर सुरक्षा के दृष्टिगत 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here