Well done police: उत्तराखंड पुलिस की तेजी से बची कई लोगों की जान, टूटा 32 कमरों का होटल !

0
202
Well done police
Well done police

Uttarakhand Devbhoomi Desk: रूद्रप्रयाग के सोनप्रयाग इलाके में रामपुर के पास होटल केदार नाम का एक होटल (Well done police) काफी लंबे समय से जर्जर स्थिति में था। बिगड़ते मौसम को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने होटल मालिक के सहयोग से होटल खाली करवाया। जो आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे ढह गया।

यह भी पढ़ें:
Badrinath Highway
तोता घाटी में हाईवे ध्वस्त, सड़क पर केवल पांच मीटर ही जगह बची

उत्तराखंड पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से होटल को पहले ही खाली कर दिया गया था। होटल के गिरने के दौरान किसी भी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। यदि समय से होटल को खाली नहीं कराया जाता, तो काफी लोगों की जान जा सकती थी।Well done police

Well done police: पुलिस की रफ्तार ने बचाई कई जान

कई इलाकों में भारी बारिश के चलते सड़के अब नदी नालों में बदल गई हैं। पहाड़ों में सबसे ज्यादा बुरा हाल है, भूस्खलन से लोगों की जान आफत में आ गई है। भूस्खलन के कारण ही रुद्रप्रयाग का ये 32 कमरों का एक तीन मंजिला होटल पालक झपकते ही ढह गया।Well done police

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खुद उत्तराखंड पुलिस (Well done police) ने अपने सोशल मीडिया पेज से शेयर किया है। सबसे जरूरी और बड़ी बात ये रही कि उस होटल में कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उत्तराखंड पुलिस की तेजी ने कई लोगों की जान बचा दी।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com