/ Jul 10, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
उत्तराखंड में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा राज्य के बाकी जिलों में भी कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
weather update uttarakhand: मौसम की इस चेतावनी को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी देहरादून में आज पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (weather update) अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
weather update : उत्तराखंड में आगामी दिनों में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्यभर में 14 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। देहरादून में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
भारी बारिश के चलते प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे 87 सड़कें बंद हो गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार इन सड़कों को खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं।
जिलावार स्थिति की बात करें तो चमोली में 17, बागेश्वर में 9, अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 3, देहरादून में 5, नैनीताल में 7, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 4 और टिहरी में 8 सड़कें बंद पड़ी हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में एक राजमार्ग सहित कुल 12 सड़कें अवरुद्ध हैं। मौसम और मलबे के कारण सामान्य जनजीवन पर खासा असर पड़ा है और यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.