Home पौडी गढ़वाल विश्व जल दिवस पर भी प्यासे इस गांव के 200 ग्रामीण, समस्या...

विश्व जल दिवस पर भी प्यासे इस गांव के 200 ग्रामीण, समस्या से कैसे मिलेगी निजात?

0

गांव के प्रधान और महिला सदस्यों ने एडीएम से मुलाकात कर समस्या को सुझलाने की मांग की, कार्रवाई न होने पर करेंगे प्रदर्शन

पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): उत्तराखंड के कई गांव ऐसे हैं जहां गर्मी का सीजन आते ही स्रोत सूखने के कारण पानी का संकट गहरा जाता है। ऐसे में लोगों को दूर-दूर से ढोकर पानी घर तक लाना पड़ता है। जहां पूरा विश्व आज विश्व जल दिवस मना रहा है। वहीं, आज भी पौड़ी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की एक एक बूंद के लिए ग्रामीण दर-दर भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही आम बात है। लेकिन, आज विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्राम धनाऊ तल्ला के ग्रामीणों ने अपर जिला अधिकारी के साथ मुलाकात कर समस्या का निस्तारण करने की मांग की।

uttarakhand news
uttarakhand news
devbhoomi
uttarakhand news

प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने बताया कि उनके गांव में लगभग 72 परिवार के 200 से अधिक लोगों को आज भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। जिसके चलते गांव की महिलाएं आज अपर जिला अधिकारी से मुलाकात करने पहुंची हैं और अपनी समस्या का निस्तारण कराने की उन्होंने मांग भी उठाई। ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि अगर उनकी समस्या का निस्तारण जल्द नहीं किया जाता तो वह आने वाले समय में जिला प्रशासन का घेराव के साथ ही धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। दूसरी ओर अपर जिला अधिकारी इला गिरी ने बताया कि संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था शुरू करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version