Home पौडी गढ़वाल श्रीनगर में गुलदार का आतंक, आँगन से 7 साल की बच्ची को...

श्रीनगर में गुलदार का आतंक, आँगन से 7 साल की बच्ची को उठा कर ले गया

0
SRINAGAR GULDAR ATTACK

DEVBHOOMI NEWS DESK: श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार का आतंक बना हुआ है, बीते शुक्रवार की रात करीब 8 बजे श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र से एक सात साल की बच्ची को गुलदार (SRINAGAR GULDAR ATTACK) घर के आंगन से उठा ले गया। इसके बाद ग्रामीणों ने आसपास की झाड़ियां में ढूंढ़ खोज शुरू कर दी। बच्ची करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली। आनन फानन में उसे बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया।

SRINAGAR GULDAR ATTACK
SRINAGAR GULDAR ATTACK

SRINAGAR GULDAR ATTACK: प्रशासन के खिलाफ स्थानीयों का गुस्सा 

घटना के बाद स्थानीयों ने प्रशासन व वन विभाग पर गुस्सा जाहिर किया। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और वन विभाग की अनदेखी के कारण ही ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। श्रीनगर और आस पास के क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी के बाद से स्थानीयों ने प्रशासन से पिंजरा लगवाने की मांग की थी।

SRINAGAR GULDAR ATTACK:पकड़ा गया गुलदार 

बीती रात को हुई घटना के बाद क्षेत्र में लगाये गए एक पिंजरे में आज यानि शनिवार की सुबह गुलदार कैद हो गया है।  वन विभाग के कर्मी पिंजरे में कैद गुलदार को लेकर आधा घंटे तक सड़क पर ही खड़े रहे। इसके बाद गुलदार को रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा है।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version