Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 हार के बाद भी जीते बाजीगर ‘सरकार’ कल लेंगे शपथ, पीएम मोदी...

हार के बाद भी जीते बाजीगर ‘सरकार’ कल लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज पहुंचेंगे

0

उत्तराखंड में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियों जोरों पर, मंत्री भी ले सकते हैं शपथ

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी कल दोपहर 2ः30 बजे अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित किया जाना है। इसके लिए जोर-शोर तैयारियां भी चल रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह में शिरकत करेंगे। 22 साल के सफर में उत्तराखंड को एक युवा मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी मिले हैं। भाजपा हाईकमान चाहती तो उन्हें ड्राॅप भी कर सकती थी क्योंकि पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव में जीत नहीं पाए थे। फिर भी उनके नेतृत्व और पीएम मोदी के चेहरे को देखते हुए लोगों ने भाजपा को 47 सीटों पर करीब-करीब एकतरफा सरकार बनाने का मौके सौंप दिया। काफी मंथन के बाद भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को ही प्रदेश की कमान दोबारा सौंपी है।

devbhoomi
devbhoomi

भाजपा संगठन से लेकर प्रदेश सरकार तक मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियों में जुटी है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। भाजपा ने पहले ही अलग-अलग नेताओं को अपने-अपने स्तर से शपथ ग्रहण समारोह में व्यवस्थाएं बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई जा सकती है। अब देखना होगा कि भाजपा किस-किस मंत्री को क्या-क्या पोर्टफोलियो बांटती है। 23 मार्च से नई सरकार का कार्यकाल भी शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version