/ Jan 31, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

12 साल बाद विराट कोहली की रणजी वापसी, 15 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए

VIRAT KOHLI: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आज एक बड़ा क्रिकेट पल देखने को मिला, जब विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे थे। क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि किंग कोहली की बल्लेबाजी से स्टेडियम में शानदार पल देखने को मिलेगा, लेकिन विराट के प्रदर्शन ने सभी को निराश कर दिया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाए और रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान के हाथों बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

VIRAT KOHLI हुए आउट

यह मैच दिल्ली और रेलवे के बीच खेला जा रहा था, जहां दिल्ली ने रेलवे के 241 रन के जवाब में दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन से खेलना शुरू किया। विराट का खाता भी नहीं खुला था और फैंस को उम्मीद थी कि वह अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करेंगे। लेकिन वह 15 गेंदों में 6 रन बनाने के बाद सांगवान की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट के बल्ले से एक चौका निकला, लेकिन वह दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। विराट कोहली, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फॉर्म से जूझ रहे थे इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। हालांकि, अब फैंस को उम्मीद है कि वह दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

दिल्ली अभी भी रेलवे के पहले पारी के स्कोर से 150 रन पीछे

विराट की आखिरी बार रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका 13 साल पहले था। 2012 में उन्होंने गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ घरेलू क्रिकेट मैच खेला था। इस बार बीसीसीआई के नियमों के तहत विराट और अन्य बड़े खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी रणजी में खेल रहे हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में विराट की बल्लेबाजी देखने के लिए हजारों दर्शक पहुंचे थे, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। दिल्ली के लिए अर्पित राणा और यश धुल भी जल्दी आउट हो गए, और टीम अभी भी रेलवे के पहले पारी के स्कोर से 150 रन पीछे है। रेलवे की ओर से उपेंद्र यादव ने शानदार 95 रन की पारी खेली।

ये भी पढिए-

RANJI TROPHY
RANJI TROPHY

रणजी ट्रॉफी में खेल रहें हैं विराट कोहली, फैंस में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.