viral photos on social media : झोपड़ी की छत पर स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करते बच्चे की Photo वायरल

0
309
viral photos on social media
viral photos on social media pc-Awanish Sharan twitter
IAS अवनीश शरण का एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जिसमें एक बच्चा स्ट्रीट लाइट में पढ़ता हुआ नजर आ रहा है

viral photos on social media

यूं तो कुछ तस्वीरे ऐसी होती हैं जो बिन कहे सबकुछ कह जाती है। ऐसे ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं जिसमें एक लड़का स्ट्रीट की रोशनी में पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को शेयर किया है IAS अधिकारी अवनीश शरण ने.

इस तस्वीर को देखने के बाद लोग बच्चे के जुनून की खूब तारीफ कर रहे हैं।

इस तस्वीर को साझा करते हुए अवनीश शरण ने कवि दुष्यंत कुमार की प्रसिद्ध कविता के साथ लिखा कि हो कहीं भी आग लेकिन जलनी चाहिए।

viral photos on social media
viral photo on social media

viral photos on social media

वहीं लोगो ने कमेंट करके लिखा कि हमें इस लड़के पर गर्व है। वहीं किसी एक यूजर ने लिखा कि यह शर्म की बात है ना कि गर्व की. यह 2022 है रोड पर लाइट हो सकती है तो घर में 100 प्रतिशत होनी चाहिए।

एक पुलिसकर्मी की फोटोज भी हुई थी वायरल

वहीं कुछ दिनों पहले एक पुलिसकर्मी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी, जिसमें पुलिसकर्मी बच्चों के एक समूह को बेसिक हिंदी, अंग्रेजी औऱ गणित पढ़ा रहे थे, इन पुलिसकर्मी का नाम रंजीत यादव है।

 viral photo on social media
viral photo on social media

viral photos on social media

आपको बता दें कि वो 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और अयोध्या रेंज के डीआईजी के दफ्तर में तैनात है. आपको बता दें कि ऑफ ड्यूटी उन्हें वर्दी में शिक्षक यानी वर्दी वाले गुरुजी के नाम से जाना जाता है।

ये जिन छात्रों को पढ़ाते हैं उनमें ज्यादात्तर भिखारियों के बच्चे सम्मिलित हैं। तो ये थी कुछ viral photos on social media। 

ये भी पढ़ें : Marriages in China decline: जानें, चीन में क्यों नहीं हो रही हैं शादियां..