Vikram Vedha Trailer Release Date : फैंस विक्रम वेधा के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे
Entertainment news desk : बीते दिनों में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का टीजर (Vikram Vedha Teaser) रिलीज़ हो चुका है। (Vikram Vedha Trailer Release Date) जिसे दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया था। जिसके चलते फैंस विक्रम वेधा के ट्रेलर (Vikram Vedha Trailer) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उनका अब ये इंतज़ार खत्म होने वाला है।
विक्रम वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को होगा रिलीज
खबरों के मुताबिक विक्रम वेधा का जो ट्रेलर है वो 8 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। जैसे ही इस बात की जानकारी ऋतिक ने फैन्स को मिली, वो एक्साइटिड हो गए हैं। ऋतिक के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि किस तरीके से विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Cuttputlli movie review: क्या रतसासन से भी डरावनी है फिल्म कठपुतली?
Vikram Vedha Trailer Release Date : ऋतिक रोशन ने वीडियो किया शेयर
ऋतिक रोशन के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी गई। इस वीडियो में ऋतिक के द्वारा बताया गया कि#VikramVedhaPose में फैन्स को अपनी फोटो को शेयर करना है। (Vikram Vedha Trailer Release Date) जिसके बाद दुनिया में चुनिंदा दर्शकों को किसी से भी पहले ट्रेलर देखने का मौका मिल सकता है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि “विक्रम आप सभी के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना लेकर आया हैं।” आप अपने #VikramVedhaPose को साझा करें और आपको मिल सकता है पूरी दुनिया के पहले #VikramVedhaTrailer देखने का मौका।
विक्रम वेधा साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक
आपको बता दें कि ऋतिक और सैफ की फिल्म विक्रम वेधा साउथ इंडियन फिल्म के रीमेक पर बनी हिंदी फिल्म है। जो साउथ इंडियन फिल्म थी उनमें अहम किरदार आर माधवन और विजय सेतुपति का था। इस फिल्म को पुष्कर और गायत्री के द्वारा निर्देशित किया गया है। ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। आजकल एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है जहां बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट किया जा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलेगा।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhoominews.com