Bridge collapsed in congo : नए पुल का फीता काटते ही ढ़हा पुल, नेता भी आए चपेट में

0
348
Bridge collapsed in congo
Bridge collapsed in congo
कांगो में जैसे ही नेता ने पुल का उद्घाटन किया 
वैसे कुछ सेकेंड में ही पुल टूट गया।

Bridge collapsed in congo

अफ्रीका के कांगो गणराज्य का एक ऐसा विडीयो सामने आया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। यहां पर जैसे ही एक पुल को आम जनता के लिए खोला गया, जैसे ही इस पुल के उद्धाघाटन के लिए रिबन काटा गया वैसे ही कुछ सेकंड में यह पुल नीचे गिर पड़ा और अब ये घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी।

इस घटना का विडीयो 6 सितंबर को एक यूजर ने (Bridge collapsed in congo) ट्विटर पर शेयर किया।आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से पुल का उद्धाटन करने के लिए कुछ नेता वहां पहुंचे हैं जैसे ही वो इस पुल के उद्घाटन के लिए रिबन काटते हैं वैसे ही ये पुल कुछ ही सेकंड के बाद गिर पड़ता है।

Bridge collapsed in congo

वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों के कमेंट भी सामने आए हैं जहां किसी का फनी रिएक्शन सामने आया वही कुछ लोगों ने इसक पीछे सीधे तौर पर अफ्रीका में भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है।वहीं पुल में मौजूद लोगों ने जैसे तैसे कर अपनी जान बचाई,  गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ ।

Bridge collapsed in congo
Bridge collapsed in congo

ये भी पढे़ं : Burundi एक खतरनाक देश: औरतों के साथ यहां होता है ऐसा काम