कांगो में जैसे ही नेता ने पुल का उद्घाटन किया वैसे कुछ सेकेंड में ही पुल टूट गया।
Bridge collapsed in congo
अफ्रीका के कांगो गणराज्य का एक ऐसा विडीयो सामने आया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। यहां पर जैसे ही एक पुल को आम जनता के लिए खोला गया, जैसे ही इस पुल के उद्धाघाटन के लिए रिबन काटा गया वैसे ही कुछ सेकंड में यह पुल नीचे गिर पड़ा और अब ये घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी।
इस घटना का विडीयो 6 सितंबर को एक यूजर ने (Bridge collapsed in congo) ट्विटर पर शेयर किया।आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से पुल का उद्धाटन करने के लिए कुछ नेता वहां पहुंचे हैं जैसे ही वो इस पुल के उद्घाटन के लिए रिबन काटते हैं वैसे ही ये पुल कुछ ही सेकंड के बाद गिर पड़ता है।
Funniest video you will see in the internet today where a Bridge collapses while being commissioned in DRC Congo?
Welcome to Africa pic.twitter.com/PTVoh01LXg— Omwamba ?? (@omwambaKE) September 6, 2022
Bridge collapsed in congo
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों के कमेंट भी सामने आए हैं जहां किसी का फनी रिएक्शन सामने आया वही कुछ लोगों ने इसक पीछे सीधे तौर पर अफ्रीका में भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है।वहीं पुल में मौजूद लोगों ने जैसे तैसे कर अपनी जान बचाई, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ ।
This happened in a @SADC_News State, the Democratic Republic of Congo (DRC).
The tragic failure of leadership in our region is so depressing and it explains why young people are trying to leave the continent.
We have really become a global laughing stock due to failed leadership pic.twitter.com/7AnkeUcYK7— Hopewell Chin’ono (@daddyhope) September 5, 2022
ये भी पढे़ं : Burundi एक खतरनाक देश: औरतों के साथ यहां होता है ऐसा काम