/ Dec 07, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
VICKY VIDYA KA: अभिनेता राजकुमार राव के लिए साल काफी अच्छा रहा था, उनकी फिल्म स्त्री 2 ने इस साल सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये थे। इसके अलावा उन्होंने इस साल अक्टूबर में अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ सिनेमाघरों में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है, और इसका टाइटल भी बेहद यूनिक था, जिससे फिल्म काफी चर्चा में रही। हालांकि, सिनेमाघरों में यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बावजूद, फिल्म के फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे।
अब ये तकरीबन दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। आपको इसे सब्सक्रिप्शन लेकर देखना होगा। फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को दशहरे के वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के समय आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ के साथ क्लैश हुआ था। हालांकि, राजकुमार राव की फिल्म ने आलिया की फिल्म से ज्यादा ध्यान आकर्षित किया था, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा सफलता नहीं प्राप्त कर पाई।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को राज शांडिल्य ने बनाया है। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसमें राजकुमार और तृप्ति ने कपल का किरदार निभाया है, जिनकी सुहागरात की टेप चोरी हो जाती है। फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह और राकेश बेदी सहित की जाने-माने चेहरे हैं।
नागा चैतन्य और शोभिता शादी के बाद दिखे पहली बार, दर्शन के लिए पहुंचे मंदिर
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.