Home देश देश में जल्द ही चलेंगी 9 नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी...

देश में जल्द ही चलेंगी 9 नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे कल उद्घाटन 

0
Vande Bharat Express

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: देश में कल यानि 24 सितंबर से 9 Vande Bharat Express देश के अलग-अलग रूट्स पर यात्रा शुरू करने जा रही हैं। इन नई रेल गाड़ियों का उद्घाटन कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहें हैं। बता दें कि देशभर में इस समय कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। रेलवे अपने इस बेड़े को और बड़ा करने जा रहा है, इस कड़ी में रविवार से देशभर में 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 9 नई वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में शुरू करने जा रहें हैं।

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express

इन रूट्स पर दौडेंगी Vande Bharat Express

रांची-हावड़ा
पटना-हावड़ा
विजयवाड़ा-चेन्नई
तिरुनेलवेली-चेन्नई
राउरकेला-पुरी
उदयपुर-जयपुर
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम
जामनगर-अहमदाबाद
हैदराबाद-बेंगल

Vande Bharat Express

योजना के खास बिन्दु

  •  तिरुनेलवेली-चेन्नई रूट पर यह  मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन चलेगी।
  • ओडिशा को भी दूसरी Vande Bharat Express का तोहफा मिलने जा रहा है, ट्रेन राउरकेला-पुरी के बीच चलेगी ट्रेन 505 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में पूरा करेगी।
  • हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर कुल 8.5 घंटे में पूरा करेगी।
  • रांची-हावड़ा के बीच भी Vande Bharat Express शुरू होने वाली है।  इस रूट पर ट्रेन 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी।

ये भी पढ़ें-

NANDA DEVI FESTIVAL

उत्तराखंड में भक्तिमय माहौल, नंदादेवी महोत्सव की धूम

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज 

Exit mobile version