Home देश वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत,...

वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत, आतंकियों की तलाश जारी

0
VAISHNO DEVI TERRORIST ATTACK

DEVBHOOMI NEWS DESK: रविवार को रियासी जिले में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर बीते रविवार शाम को करीब सवा 6 बजे आतंकवादियों ने हमला (VAISHNO DEVI TERRORIST ATTACK) कर दिया। इसमें हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रियासी जिले में धार्मिक स्थल शिवखोड़ी से वैष्णो देवी के बेस कैंप कटड़ा जा रही बस पर त्रयाठ के चंडी मोड़ पर घात लगाकर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिससे बस चालक का बस से नियंत्रण छूट गया और बस गहरी खाई में जा गिरी।

VAISHNO DEVI TERRORIST ATTACK
VAISHNO DEVI TERRORIST ATTACK
VAISHNO DEVI TERRORIST ATTACK: इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकी हमले की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय लोगों ने सामूहिक तौर पर बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र में पुलिस, आर्मी और CRPF की एक संयुक्त टीम आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। यहाँ पर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में बैठे यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इस आतंकी हमले को लेकर भारत की राष्ट्रपति ने भी प्रतिक्रिया दी और कड़ी निंदा की है। इसके अलावा अमित शाह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version