/ Sep 12, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHANDDEVELOPMENT PROJECTS: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है। इस क्रम में उन्होंने नैनीताल जनपद के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर से राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ होते हुए कालाढूंगी मुख्य मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 3.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस परियोजना से स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा और सुगम परिवहन उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने बागेश्वर जनपद में बोड़ी धुराफाट पम्पिंग योजना के तहत पूर्ण कार्यों और पम्पों/मोटरों की रेट्रोफिटिंग के लिए ऊर्जा कुशल सेंट्रीफ्यूगल पम्प सेटों की आपूर्ति और स्थापना हेतु 4.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना से क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति मजबूत होगी। हरिद्वार जनपद के रोशनाबाद में अभियोजन विभाग के जनपदीय निदेशालय हेतु कार्यालय और सदर मालखाने के निर्माण के लिए 7.07 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए प्रथम किस्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे भवन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सकेगा।
कुंभ मेला-2027 से संबंधित विभिन्न नवीन निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने लगभग 1 अरब 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये की टोकन राशि अनुपातिक रूप से निर्गत की जाएगी, ताकि प्रारंभिक स्तर पर कार्य तेजी से आगे बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड जल संस्थान की 3 योजनाओं (लागत 9.22 करोड़ रुपये) और उत्तराखंड पेयजल निगम की 17 योजनाओं (लागत 8.36 करोड़ रुपये) सहित कुल 17.58 करोड़ रुपये की लागत वाली पेयजल व ग्रिड सोलर योजनाओं को नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृत किया है।
पीएम मोदी का मणिपुर दौरा कल, 8,500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.