Home देहरादून Uttarakhand Weather: रेड अलर्ट के साथ गुरुवार रात से ज्यादातर जगहों पर...

Uttarakhand Weather: रेड अलर्ट के साथ गुरुवार रात से ज्यादातर जगहों पर बारिश जारी

0
Uttarakhand Weather

Uttarakhand News: Uttarakhand Weather को लेकर मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है तो वहीं प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार रात से ही बारिश जारी है। इस रेड अलर्ट को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क नजर आ रहा है तो वहीं आठ जिलों में स्कूल भी बंद रखे गये हैं।

Uttarakhand Weather: भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

alert

प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार शाम से ही बारिश शुरू हो गई थी। इस बीच उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने आज शुक्रवार को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इस अलर्ट के बाद पर्वतीय जिलों नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग में 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद रखा गया है।

Uttarakhand Weather: चारधाम यात्रा भी प्रभावित

Uttarakhand Weather

Uttarakhand Weather के इस बदले मिजाज में और लगातार हो रही बारिश के कारण चार धाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे सिरोबगड़ पर बंद हो रखा है तो केदारनाथ नेशनल हाईवे गौरीकुंड और नालापाणी में बंद हो रखा है। गंगोत्री नेशनल हाईवे हेलगू गाड़ और सुनगर के बीच बंद हैं। वहीं यमुनोत्री नेशनल हाईवे भई सिल्क्यारा पास बार- बार बंद हो रहा है। इन सभी नेशनल हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कई संपर्क मार्ग भी बंद हो रखे हैं।

Uttarakhand Weather: इन यात्राओं पर भी रोक

Uttarakhand Weather

Uttarakhand Weather को देखते हुए और मौसम विभाग की चेतावनी के साथ प्रशासन ने कई यात्राओं पर रोक लगा रखी है। चमोली में फूलों की घाटी और रूद्रनाथ यात्रा पर दो दिन के लिए रोक दी है। चंपावत जिले में पूर्णागिरी मंदिर जाने के लिए 19 सितंबर तक रोक लगा रखी है। वहीं बागेश्वर जिले में सुन्दरढूंगा, पिंडारी और कफनी ग्लेशियर में जाने के लिए भी रोक लगा रखी है। प्रशासन ने सभी से अपील की है कि जरूरी होने पर ही घरों से निकलें और अनावश्यक यात्रा करने से बचे।

ये भी पढ़ें…

Heavy Rainfall in Lucknow : दिलकुशा में दीवार गिरने से 9 की मौत

Exit mobile version