Home विदेश Plane Crash Video : जमीन को छूते ही विमान के हुए 2...

Plane Crash Video : जमीन को छूते ही विमान के हुए 2 टुकड़े

0
Plane Crash Video 
Plane Crash Video 
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो
 इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। 
आप भी देखिए plane crash video

Plane Crash Video

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक विमान लैंडिंग के समय क्रैश हो जाता है। आप देख सकते हैं कैसे जमीन छूते ही विमान के दो टुकड़े हो जाते हैं।

इस प्लेन क्रैश का वीडीयो देखकर लोग  हैरान रह गए।

मेक्सिकन वैज्ञानिकों की टीम ने दरअसल Boing-727 प्लेन को टेस्ट के इरादे से जानबूझकर क्रैश करवाया था। वैज्ञानिक यह पता लगाना चाह रहे थे कि विमान में यदि कभी अचानक से हादसा हुआ तो कौन सी सीट यात्रियों के लिए सुरक्षित है।

आपको बता दें कि ये वीडियो 2012 का बताया जा रहा है। वहीं क्रैश के दौरान इस विमान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।

इस प्लेन क्रैश वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen ने शेयर किया है। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

Plane Crash Video

Plane Crash Video

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे प्लेन क्रैश हो रहा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन से टकराते ही विमान के दो टुकड़े हो गए।

ये भी पढे़ं : Aloha Airlines flight 243: जब उड़ते हुए plane की छत फटी क्या हुआ यात्रियों का?

वहीं कुछ समय पहले अमेरिका के प्लोरिडा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जहां अचानक से हवा में उड़ते प्लेन का ईंधन खत्म हो गया था।

जब पायलट को इसका पता चला तब तक प्लेन उसके कंट्रोल से बाहर हो गया था, जिसके कुछ सेकेंड्स के अंदर ही वो बीच सड़क पर आकर क्रैश हो गया।

गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। जब विमान जमीन से टकराया तो बड़ा जोरदार धमाका हुआ।जिससे आसपास लोग घबरा गए थे।

 

Exit mobile version