/ Jan 20, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन जिलों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST: उत्तराखंड में 20 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक के लिए जनपद-स्तरीय मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की गई है। जारी जानकारी के अनुसार, इस अवधि में राज्य के पर्वतीय और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ तिथियों पर शुष्क मौसम की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा, बर्फबारी, गरज-चमक और झोंकेदार हवाओं की संभावना बताई गई है। 20 और 21 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना जताई गई है।

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST

इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने की संभावना बताई गई है। पाले की स्थिति से फसलों और सड़कों पर प्रभाव पड़ सकता है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां तापमान न्यूनतम स्तर तक पहुंचने की संभावना रहती है। 22 जनवरी को राज्य के अधिकांश जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों के कुछ स्थानों पर तथा देहरादून, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा या बर्फबारी की संभावना बताई गई है। शेष जिलों में मौसम सामान्य रह सकता है।

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और गरज-चमक की चेतावनी

23 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसी दिन राज्य के कई जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी बताई गई है। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कों के बंद होने, बिजली और पाइपलाइन प्रभावित होने तथा फिसलन बढ़ने की आशंका जताई गई है। कुछ स्थानों पर शीत दिवस जैसी स्थिति बनने की भी संभावना है।

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST

मौसम खराब रहने की संभावना

24 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य के अन्य पर्वतीय जनपदों में बहुत हल्की वर्षा या बर्फबारी हो सकती है। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना बताई गई है। 25 और 26 जनवरी को भी राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा या बर्फबारी की संभावना जताई गई है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है।

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST: संभावित प्रभाव और सावधानियां

जारी जानकारी के अनुसार, बर्फबारी और झोंकेदार हवाओं के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कों पर फिसलन, यातायात बाधित होने और बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। गरज-चमक और आकाशीय बिजली के दौरान खुले स्थानों में रहने से जोखिम बढ़ सकता है। पशुपालन और कृषि से जुड़े क्षेत्रों में भी मौसम के प्रभाव देखे जा सकते हैं। राज्य सरकार और संबंधित विभागों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ हटाने की मशीनों की तैनाती, बिजली आपूर्ति के वैकल्पिक प्रबंध और आवश्यक सेवाओं की सतत निगरानी की सलाह दी गई है

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST

उत्तराखंड में अगले 5 दिनों के लिए घने कोहरे और पाले की चेतावनी, एडवाइजरी जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.