जानिए उत्तराखंड में आने वाले दिनों के मौसम का हाल!

0
5
UTTARAKHAND WEATHER ALERT
UTTARAKHAND WEATHER ALERT

DEVBHOOMI NEWS DESK: देवभूमि उत्तराखंड में आने वाले दिनों में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू (UTTARAKHAND WEATHER ALERT) होने जा रहा है। राज्य में मौसम विभाग ने 18 फरवरी को शाम से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 18 फरवरी से 22 फरवरी तक भारी बारिश, ओलावृष्टि और पहाड़ों में भारी बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य में तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है।

UTTARAKHAND WEATHER ALERT
UTTARAKHAND WEATHER ALERT

UTTARAKHAND WEATHER ALERT: पहाड़ों में ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग के द्वारा उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर पिथौरागढ़ में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में इस दौरान मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, धनौल्टी और चोपता में बर्फबारी हो सकती है। बता दें कि बर्फबारी और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बॉर्डर क्षेत्र में सेना और आईटीबीपी के साथ ही आपदा प्रबंधन को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।(UTTARAKHAND WEATHER ALERT)

ये भी पढिए-

HALDWANI VIOLENCE ACTION
HALDWANI VIOLENCE ACTION

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइन्ड अब्दुल मलिक का घर कुर्क, अब बाकी आरोपियों के घरों का नंबर

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज