/ May 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND WEATHER ALERT: उत्तराखंड में इस समय मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश हो रही है और कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज आंधी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, अगले कुछ दिन राज्यभर में भारी बारिश, तेज हवाएं और बर्फबारी होने की संभावना है। खासकर 7 और 8 मई को उत्तरकाशी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी से अत्यंत भारी वर्षा, ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है। इनमें गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं, जो चारधाम यात्रा मार्ग के अहम पड़ाव हैं। वहीं, कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 6 अन्य जिलों में कई जगह बारिश हो सकती है और 2 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। चारधाम यात्रा केयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित यात्रा के लिए हर दिन मौसम का अपडेट जरूर लेते रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की बीमारी से हड़कंप, 24 घंटे की रोक
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.