/ Oct 29, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

गुजरात में दिखेगी उत्तराखण्ड की झांकी, देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत बनेगी राष्ट्रीय मंच की शान

UTTARAKHAND TABLEAU IN GUJARAT: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में 31 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय समारोह में उत्तराखण्ड की झांकी ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व’ प्रमुख आकर्षण बनेगी। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने आयोजित एकता परेड में देवभूमि की आध्यात्मिक परंपराओं, प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक समृद्धि के साथ राज्य की विकास यात्रा को संजोकर दर्शाया जाएगा। सूचना विभाग की तैयारियों के साथ, लोक कलाकार दल परेड में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेगा और राज्य की झांकी गृह मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति द्वारा चुनी गई चुनिंदा राज्यों में शामिल है।

UTTARAKHAND TABLEAU IN GUJARAT: झांकी का चयन गृह मंत्रालय ने किया है

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मुख्य समारोह में उत्तराखण्ड को भाग लेने का अवसर मिला है। कार्यक्रम 31 अक्टूबर को एकता नगर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सम्मुख आयोजित होगा, जिसमें देश के चुनिंदा राज्यों की झांकियां एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। उत्तराखण्ड की झांकी का विषय चुना गया है ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व’ यह थीम राज्य के आठ तत्त्वों की समरसता और एकता की भावना को प्रतीकात्मक रूप में प्रस्तुत करेगी।

UTTARAKHAND TABLEAU IN GUJARAT
UTTARAKHAND TABLEAU IN GUJARAT

सूचना विभाग, उत्तराखण्ड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि झांकी का चयन गृह मंत्रालय, भारत सरकार की विशेषज्ञ समिति द्वारा कई दौर के विचार-विमर्श और परीक्षण के बाद किया गया। समिति ने देश के चुनिंदा आठ राज्यों की झांकियों को अंतिम रूप से चुना, जिनमें उत्तराखण्ड की झांकी भी शामिल है। चयन के बाद झांकी की रूपरेखा और प्रस्तुति को अंतिम रूप देने के लिए राज्य स्तर पर आवश्यक तैयारियाँ तेज कर दी गईं। उत्तराखण्ड राज्य की झांकी के नोडल अधिकारी एवं सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान के निर्देशन में झांकी का निर्माण कराया जा रहा है।(UTTARAKHAND TABLEAU IN GUJARAT)

ये भी पढ़िएः

CM DHAMI MUNSIYARI:
CM DHAMI MUNSIYARI:

मुनस्यारी में सुबह की सैर पर निकले सीएम धामी, जनता से की बातचीत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.