/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, यूपी बॉर्डर से 4 कुंतल 34 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

UTTARAKHAND STF: उत्तराखंड को नशे से मुक्त करने के लिए चल रहे ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर की गई, जहां तस्कर एक आयशर कैंटर वाहन में 4 कुंतल 34 किलो गांजा लेकर आ रहा था। यह अब तक की राज्य में सबसे बड़ी गांजा बरामदगी मानी जा रही है।

UTTARAKHAND STF
UTTARAKHAND STF

UTTARAKHAND STF: झारखंड से मादक पदार्थ उत्तराखंड ला रहा था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि राज्य में बढ़ते नशे के मामलों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर चल रहे अभियान के तहत एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इस आदेश के बाद एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधमसिंह नगर की पुलिस टीम के साथ मिलकर यह बड़ी कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान राजू अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बिलवा, थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है।

UTTARAKHAND STF
UTTARAKHAND STF

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति अंतरराज्यीय तस्कर है और झारखंड से मादक पदार्थ उत्तराखंड ला रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अकसर उत्तराखंड से सामान लेकर यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा जैसे राज्यों में जाता है। लौटते वक्त वह कभी-कभी ड्रग्स की सप्लाई भी करता है। इस बार वह रुद्रपुर की एक प्लाई फैक्ट्री से एसी लेकर झारखंड गया था और वापसी में झारखंड से गांजा भरकर ला रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह गांजा झारखंड में सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति से लाया गया था, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Uttarakhand STF
Uttarakhand STF

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक आयशर कैंटर वाहन (UK06CB 4534) भी बरामद किया गया, जिसमें मादक पदार्थ छुपाकर लाया जा रहा था। इस कार्रवाई में एसटीएफ टीम के मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक केजी मठपाल, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह, जगपाल सिंह, रविंद्र सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र कनवाल, चालक संजय कुमार, आरक्षी मोहित वर्मा और गुरवंत सिंह शामिल रहे। वहीं थाना पुलभट्टा की टीम में एसओ प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, अवर उपनिरीक्षक प्रताप सुयाल और आरक्षी चालक दीपक बिष्ट थे।

ये भी पढिए-

US TARIFF SUSPENSION
US TARIFF SUSPENSION

अमेरिका ने लगाई टैरिफ पर 90 दिनों की रोक, इन सेक्टर्स को मिली राहत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.