/ Jan 31, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND STF: उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ और किच्छा पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बरेली निवासी नशा तस्कर सहनवाज के पास से 1 किलो 33 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बरामद ड्रग्स की अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ की यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिससे कुमाऊं क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

गिरफ्तार अभियुक्त सहनवाज उर्फ मामू को कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन का सबसे बड़ा सप्लायर माना जाता है। एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स यूनिट पिछले 2 वर्षों से इसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जांच में सामने आया है कि सहनवाज द्वारा सप्लाई की जाने वाली हेरोइन अपनी उच्च शुद्धता के कारण स्थानीय ड्रग पैडलरों के बीच काफी लोकप्रिय थी। सहनवाज मूल रूप से बरेली के बहेड़ी इलाके का रहने वाला है और वह कुमाऊं के विभिन्न जिलों में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पहुंचाने का काम करता था। उसकी गिरफ्तारी से इस क्षेत्र में हेरोइन की सप्लाई चेन पर कड़ा अंकुश लगने की उम्मीद है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशों पर सीओ परवेज अली और प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने थाना किच्छा के आजाद नगर चौकी क्षेत्र में घेराबंदी कर सहनवाज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से हेरोइन के साथ एक मोटरसाइकिल (हीरो पैशन प्रो) भी जब्त की है। पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि उसने यह खेप बरेली निवासी ‘भईया’ नाम के व्यक्ति से खरीदी थी और इसे वह हरजिंदर नामक व्यक्ति को बेचने जा रहा था। एसटीएफ अब बरेली के मुख्य सप्लायर ‘भईया’ और उसके डिलीवरी एजेंटों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

इस सफल ऑपरेशन में एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स यूनिट के निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई विनोद चंद्र जोशी, आरक्षी वीरेंद्र चौहान और इसरार अहमद शामिल रहे। वहीं, कोतवाली किच्छा पुलिस टीम से निरीक्षक प्रकाश दानू, एसआई पवन जोशी, आरक्षी उमेश सिंह और उमेद गिरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ विजन को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस विभाग की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस अब अभियुक्त के पिछले रिकॉर्ड और उसके संपर्क में रहने वाले अन्य ड्रग पैडलरों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।

UTTARAKHAND STF ने जारी किया साल 2025 का रिपोर्ट कार्ड, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने दी जानकारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.