/ Dec 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में ‘SIR’ की तैयारी तेज, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए ‘BLO आउटरीच’ के निर्देश

UTTARAKHAND SIR: उत्तराखंड में आगामी चुनावों और मतदाता सूची को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (Special Intensive Revision – SIR) की तैयारियों को परखना था। इसके अलावा जनपद और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) स्तर पर प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाने और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के गठन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।

UTTARAKHAND SIR
UTTARAKHAND SIR

UTTARAKHAND SIR: बीएलओ चलाएंगे आउटरीच अभियान, डीएम करेंगे निगरानी

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) की भूमिका को और अधिक सक्रिय करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश भर में ‘बीएलओ आउटरीच अभियान’ चलाया जाए। इसके तहत बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना होगा और उनसे समन्वय व संवाद स्थापित करना होगा। डॉ. पुरुषोत्तम ने जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे बीएलओ के नियमित क्षेत्र भ्रमण की मॉनिटरिंग करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि बीएलओ वास्तव में घर-घर जा रहे हैं या नहीं। इसके साथ ही, इस आउटरीच कार्यक्रम की नियमित रिपोर्ट सीईओ कार्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

UTTARAKHAND SIR
UTTARAKHAND SIR

वोटर हेल्पलाइन की शिकायतों का हो तत्काल समाधान

मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सीईओ ने वोटर हेल्पलाइन नंबर और हेल्प डेस्क को लेकर भी अधिकारियों की जवाबदेही तय की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन मतदाताओं द्वारा वोटर हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतदाता सूची से संबंधित जानकारी मांगी जा रही है, उनकी समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाना चाहिए। इसके अलावा, जनपद और ईआरओ (ERO) कार्यालयों में हेल्प डेस्क को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीईओ ने कहा कि हेल्प डेस्क के सुचारू संचालन के लिए प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी लिखित में तय की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

UTTARAKHAND SIR
UTTARAKHAND SIR

हर बूथ पर तत्काल गठित हों ‘बैग’ (BAG)

मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के गठन पर भी बैठक में जोर दिया गया। सीईओ ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर लिया जाए। यह ग्रुप स्थानीय स्तर पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने का काम करेगा। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास सहित सभी जिलों के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND HEOC
UTTARAKHAND HEOC

उत्तराखंड को जल्द मिलेगा ‘हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर’, केंद्र ने जांची तैयारियां, जनवरी 2026 तक होगा तैयार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.