मंत्री रेखा को नियम-कानून सीखाने वाले सचिव कुर्वे पर कार्रवाई की बजाय दिए और अहम विभाग

0
217

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार गद्दी संभालने वाले पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार आईएएस और पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में एक दिन पहले बड़े स्तर पर फेरबदल किया। सीएम धामी ने एक ओर जहां सतपाल महाराज के चहेते अफसरों को तरजीह दी है, वहीं दूसरी ओर मंत्री रेखा आर्या को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले आईएएस सचिन कुर्वे के पर कतरने की बजाय कुछ और विभाग भी सौंप दिए गए हैं। इन तबादलों से सीएम धामी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। इससे एक ओर जहां कई आईएएस और पीसीएस अफसरों को हल्का किया गया है, वहीं दूसरी ओर इससे यह भी संदेश दिया गया है कि आने वाले समय में मंत्रीमंडल में भी फेरबदल हो सकते हैं।

मंत्री रेखा को नियम-कानून सीखाने वाले सचिव कुर्वे पर कार्रवाई की बजाय दिए और अहम विभाग

जावलकर से पर्यटन हटाया, स्मार्ट सिटी सईओ भी नहीं रहे डीएम डाॅ. आर राजेश कुमार

उत्तराखंड में शनिवार देर रात हुए अफसरों के तबादलों में कई महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अफसरों को ठूंस-ठूंस कर जिम्मेदारियां और विभाग बांटे गए हैं जबकि कई अफसरों के पर भी कतरे गए हैं। इनमें पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, स्मार्ट सिटी सीईओ डाॅ. आर राजेश कुमार से वर्तमान जिम्मेदारी हटा दी है। वहीं, दूसरी ओर हाल में सविद्यालय सेवा के अधिकारी से अपर सचिव पद पर पदोन्नत ओमकार सिंह पर भी मुख्यमंत्री धामी ने विश्वास जताया है। ओमकार सिंह को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ एक और जिम्मेदारी सौंपी है। गोपन विभाग के साथ ही उन्हें पंचायत राज विभाग का अपर सचिव भी बनाया गया है। दूसरी ओर देहरादून के डीएम आर. राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी हटा दी है। स्मार्ट सिटी के कामों पर काफी समय से लगातार सवाल भी उठाए जा रहे थे। उनकी जगह स्मार्ट सिटी सीईओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अब अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा सोनिका को दी गई है। आईएएस दंपत्ति नितिन भदौरिया और स्वाति भदौरिया से भी महत्वपूर्ण विभाग हटाए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो नई सरकार के 110 दिन बाद प्रदेश में आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। देखें तबादला सूची….

ias transfers 1

ias transfers 4 ias transfers 3

ias transfers 2