BRO ने 22 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद खोला यह राष्ट्रीय राजमार्ग

0
373

थराली (मोहन गिरी): बरसात के बाद उत्तराखंड की सैकड़ों सड़कें जगह-जगह बंद पड़ी हैं। चमोली जिले के थराली-कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पर भी भारी बारिश के बाद मलबा आ गया था जिससे मार्ग बंद हो गया था। अब करीब 22 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ ने यह रोड खोल दी है। लोग इस मार्ग से अपने गंतव्य तक अब जाने लगे हैं। बड़ी बस से लेकर छोटी कार तक अब सभी वाहन इस एनएच से गुजर रहे हैं।

BRO ने 22 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद खोला यह राष्ट्रीय राजमार्ग

बता दें कि चमोली जिले के थराली कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौणा के समीप चट्टान गिरने से अवरुद्ध हुए सड़क को बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया है। दरअसहल, कल दोपहर तकरीबन 3 बजे नारायणबगड़ से कुछ आगे मौणा के समीप राजमार्ग चट्टान गिरने और मलबा आने से अवरुद्ध हो चला था सड़क पूरी तरह वाशआउट हो जाने और लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से बीआरओ को इस सड़क को खोलने में काफी जददोजहद करनी पड़ी आखिरकार 22 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ प्रशासन ने सड़क को यातायात के लिए सुचारू कर दिया है।

nh khulaa