गुरुग्राम बस अड्डे के अंदर क्यों नही घुसने दी उत्तराखंड की बसें ? जानिए क्या है पूरा मामला

0
282
Uttarakhand Roadways Bus News
Uttarakhand Roadways Bus News

Uttarakhand Roadways Bus News

बस लगाने को लेकर रोड़वेज के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया, दरअसल हल्द्वानी बस अड्डे पर विवाद से आक्रोशित हरियाणा रोड़वेज के कर्मचारियों ने बुधवार यानी कल उत्तराखंड की रोड़वेज बसों को गुरुग्राम बस अड्डे में घुसने नहीं दिया। ऐसे में अलग अलग डिपो में बसों में सवार उत्तराखंड के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ये मामला देहरादून स्थित रोडवेज मुख्यालय पहुंचा, तब जाकर ये विवाद शांत हुआ।

Uttarakhand Roadways Bus News : हल्द्वानी में मामूली सी बात पर हुआ था विवाद

दरअसल बस स्टोप से हर रोज राजस्थान दिल्ली हरियाणा और पंजाब के रूटों पर बस चलती हैं। इसके साथ ही इन राज्यों से बस यहां भी आती है। वहीं बुधवार यानी कल हरियाणा रोड़वेज के गुरुग्राम डिपो की बस हल्द्वानी आई थी और बस स्टेशन के बाहर सड़क पर खड़ी थी जिसे देखकर वहां मौजूद कर्मचारी ने बस अंदर ले जाने के लिए कहा क्योंकि सड़क पर बस की वजह से जाम लग रहा था। मगर इस बात को लेकर विवाद हो गया।

Uttarakhand Roadways Bus News
Uttarakhand Roadways Bus News

विवाद के बाद बस चालक ने इसकी सूचना गुरुग्राम दे दी, इसके बाद वहां उत्तराखंड की बसों रोकना शुरू कर दिया गया। इसके बाद काठकोदाम, हल्द्वानी, देहरादून, लोहाघाट, और देहरादून आदि डिपो की बस स्टेशन के अंदर नहीं जा सकी। इससे यात्री परेशान हो गए और उनकों अपना सामान खुद ही ढ़ोना पड़ गया।

Uttarakhand Roadways Bus News

Uttarakhand Roadways Bus News
Uttarakhand Roadways Bus News

जब ये मामला उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारी के पास पहुंचा तो वो भी हरकत में आ गए। उन्होंने गुरुग्राम में बात की और मामला शांत कराया। वहीं इस मामले को लेकर हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट का कहना है कि बाहरी राज्य की बसों को यहां परेशान नहीं किया जाता है।

ये भी पढे़ं :  Uttarakhand To Delhi Roadways: दिल्ली सरकार के इस फरमान के बाद दिल्ली जाना नहीं होगा आसान