/ Aug 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND RAIN RED ALERT: उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून का प्रकोप गंभीर रूप ले चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, उत्तरकाशी और चंपावत जिलों को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया है, जबकि अन्य इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट प्रभावी हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह बारिश मानसून की तेज़ सक्रियता और चक्रवातीय परिसंचरण के चलते हो रही है, और इसका असर 6 अगस्त तक बना रह सकता है।
राजधानी देहरादून में रविवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश जारी है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास असन नदी का, कुछ क्षेत्रों मेन तमसा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। पौड़ी मेन हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने 5 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। लोगों को नदी और नालों के पास न जाने की, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की गई है। नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते गौला नदी खतरनाक स्तर पर बह रही है। रानीबाग और गौलापार इलाकों में बिजली के सब-स्टेशनों में पानी भरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।
हरिद्वार के कई इलाकों में भारी बारिश से जलभराव हो गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन ने नदी किनारे बसी बस्तियों को सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। उत्तरकाशी और चमोली जिलों में चारधाम यात्रा मार्गों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। बद्रीनाथ हाईवे पर विष्णुप्रयाग के पास पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन ने यात्रियों से रात्रि यात्रा से परहेज करने और सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी है।
आईएमडी ने बताया है कि आगामी 72 घंटों में उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में 400 से 700 मिमी तक बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़, भूस्खलन और जलभराव की घटनाएं बढ़ सकती हैं। विभाग ने लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने और आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की अपील की है। राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा है कि अब तक कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाएं दर्ज की गई हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। SDRF और NDRF की टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं।
उत्तराखंड में आफत की बारिश, सुरक्षित रहें, प्रशासन की लोगों से सतर्क रहने की अपील
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.