/ Jul 31, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Uttarakhand rain alert: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के देहरादून केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी जारी की है। 31 जुलाई से लेकर 6 अगस्त 2025 तक पूरे राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है। साथ ही अगले 5 दिनों के लिए कई जिलों में भारी वर्षा और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है।
31 जुलाई से 6 अगस्त तक देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, टिहरी और उत्तरकाशी सहित सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 अगस्त से 6 अगस्त के बीच यह गतिविधि पूरे राज्य में लगभग सभी स्थानों पर देखने को मिल सकती है। विशेष रूप से 3 अगस्त और 6 अगस्त को सभी जिलों में वर्षा की तीव्रता बनी रह सकती है।
कई जिलों में आकाशीय बिजली का भी खतरा
31 जुलाई से 4 अगस्त तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उत्तरकाशी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली चमकने और तीव्र से अति तीव्र वर्षा की भी संभावना व्यक्त की गई है। 2 अगस्त को मैदानी इलाकों में भी बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जिससे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है और संवेदनशील इलाकों में आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
खतरे की गंभीरता को देखते हुए जारी की गई सलाह
पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बनने की आशंका के मद्देनज़र यात्रियों को सावधानी से सफर करने की अपील की गई है। बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए खुले स्थानों से दूर रहने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और खराब मौसम के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को मौसम अपडेट्स पर नज़र रखने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कहा है। विशेषकर चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मौसम के अनुसार योजना बनाएं और असुरक्षित रास्तों से बचें।
चमोली में 23 साल के नितिन बने ग्राम प्रधान, वोट बराबरी के बाद टॉस से मिली जीत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.