उत्तराखंड के प्राइमरी स्कूलों को लेकर अब ये आदेश हुए जारी, चंद घंटों में रोलबैक

0
168

देहरादून (संवाददाता): कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड शासन ने प्राइमरी स्कूलों की समय सीमा में बदलाव को लेकर शासनादेश जारी किया था। इसके बाद आज 24 घंटे से भी पहले उत्तराखंड शासन ने पांच जनवरी को जारी किए गए आदेश को निरस्त कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां कई तरह के प्रतिबंध लगाने के साथ ही कई राज्यों स्कूल-काॅलेज बंद हो रहे हैं वहीं उत्तराखंड सरकार इसके उलट ही आदेश जारी कर रही है। काफी किरकिरी होने के बाद आज उत्तराखंड शासन ने नया फरमान जारी करते हुए अपने पांच जनवरी के इस संबंध में जारी किए गए आदेश को निरस्त कर दिया है।

WhatsApp Image 2022 01 06 at 1.31.47 PM

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से कल एक आदेश स्कूलों के समय सीमा बढ़ाने को लेकर जारी हुआ था जिसके तहत कक्षा 1 से 5 तक की स्कूल पूरे समय अवधि तक खोले जाने को कहा गया था। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में आखिर बच्चों के स्कूल खोले जाने की समय कम किए जाने की बजाय बढ़ाई क्यों जा रही थी। काफी किरकिरी होने के बाद शिक्षा सचिव ने इस आदेश को निरस्त कर दिया है।