/ Mar 19, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में IAS-IPS के बाद अब PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफ़र, ये रही पूरी लिस्ट

UTTARAKHAND PCS TRANSFERS: उत्तराखंड सरकार ने पिछले 24 घंटों में प्रशासनिक स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। सोमवार, 17 मार्च की रात को शासन ने आईपीएस, आईएएस, पीपीएस और पीसीएस कैडर के 20 से अधिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए थे। इसके कुछ ही घंटों बाद एक और सूची सामने आई, जिसमें 15 पीसीएस (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) अधिकारियों को उनके मौजूदा पदों से हटाकर नए जिलों और विभागों में भेजा गया।

UTTARAKHAND PCS TRANSFERS
UTTARAKHAND PCS TRANSFERS

UTTARAKHAND PCS TRANSFERS: ये रही पूरी लिस्ट-

अधिकारी का नाम / बैच वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
श्री शिव चरण द्विवेदी, पीसीएस, 2010 अपर जिलाधिकारी, नैनीताल अधिशासी निदेशक, उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान, उधम सिंह नगर
श्री विवेक कुमार राय, पीसीएस, 2013 नगर आयुक्त, काशीपुर अपर जिलाधिकारी, नैनीताल
सुश्री निर्मला, पीसीएस, 2014 उप निदेशक, मंडी परिषद, रुद्रपुर उप जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर
श्री रविंद्र बिष्ट, पीसीएस, 2014 उप जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर उप निदेशक, मंडी परिषद, रुद्रपुर
श्री गोपाल सिंह चौहान, पीसीएस, 2014 उप जिलाधिकारी, उत्तरकाशी प्रधान प्रबंधक, शुगर मिल, बाजपुर
श्री अनुराग आर्या, पीसीएस, 2016 उप जिलाधिकारी, बागेश्वर उप जिलाधिकारी, देहरादून
सुश्री शालिनी नेगी, पीसीएस, 2016 उप जिलाधिकारी, देहरादून उप जिलाधिकारी, पौड़ी
श्री सोहन सिंह, पीसीएस, 2016 उप जिलाधिकारी, पौड़ी संयुक्त सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण
श्रीमती कुश्म चौहान, पीसीएस, 2016 उप जिलाधिकारी, चमोली उप जिलाधिकारी, टिहरी
श्री संतोष कुमार पांडेय, पीसीएस, 2016 उप जिलाधिकारी, टिहरी उप जिलाधिकारी, चंपावत
सुश्री अपूर्वा सिंह, पीसीएस, 2017 उप जिलाधिकारी, चंपावत परीक्षा नियंत्रक, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
श्री आकाश जोशी, पीसीएस, 2017 उप जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग उप जिलाधिकारी, देहरादून
श्री हिमांशु कफल्टिया, पीसीएस, 2019 उप जिलाधिकारी, देहरादून सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार
श्री आशीष चंद्र घिल्डियाल, पीसीएस, 2023 विहित प्राधिकारी, राज्य संपत्ति विभाग, देहरादून उप जिलाधिकारी, पौड़ी
श्री गौरव चटवाल, पीसीएस, 2023 अतिरिक्त उप राजस्व आयुक्त स्टाफ ऑफिसर चेयरमैन संयुक्त निदेशक, शहरी विकास निदेशालय

(UTTARAKHAND PCS TRANSFERS)

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND DIGITAL CONNECTIVITY
UTTARAKHAND DIGITAL CONNECTIVITY

1 अप्रैल से उत्तराखंड में शुरू होगा नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0, सीएस राधा रतूड़ी ने दिए ये निर्देश

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.