/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

दीपम सेठ बने उत्तराखंड के 13वें डीजीपी, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

UTTARAKHAND NEW DGP DEEPAM SETH: उत्तराखंड को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिल गया है। 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का 13वां डीजीपी नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद दीपम सेठ ने अपना मूल कैडर ज्वाइन किया। इसके साथ ही उन्हें राज्य पुलिस की कमान सौंप दी गई।

UTTARAKHAND NEW DGP DEEPAM SETH
UTTARAKHAND NEW DGP DEEPAM SETH

उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं दीपम सेठ

दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वर्ष 2019 से वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। हालांकि, उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि अभी समाप्त नहीं हुई थी, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें वापस बुलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा। केंद्र ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रिलीव कर दिया। सेठ के पास पुलिस प्रशासन का व्यापक अनुभव है, जो राज्य की कानून-व्यवस्था को नई दिशा देने में सहायक होगा।

UTTARAKHAND NEW DGP DEEPAM SETH
UTTARAKHAND NEW DGP DEEPAM SETH

UTTARAKHAND NEW DGP DEEPAM SETH

पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही दीपम सेठ के नाम की चर्चा तेज हो गई थी। सरकार ने उनका नाम डीजीपी के पैनल में शामिल कर यूपीएससी को भेजा था, लेकिन उस समय वे प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण पदभार नहीं संभाल सके। ऐसे में एडीजी अभिनव कुमार को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया।  कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने गृह सचिव को पत्र लिखकर डीजीपी चयन प्रक्रिया को यूपी की तर्ज पर लागू करने का सुझाव दिया था, लेकिन यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं हुआ। इसके बाद राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर दीपम सेठ को वापस बुलाने की मांग की, जिसे केंद्र ने तुरंत मंजूरी दे दी।

ये भी पढिए-

PARLIAMENT WINTER SESSION
PARLIAMENT WINTER SESSION

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, इन मुद्दों पर ससंद में हंगामे के आसार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.