/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, इन मुद्दों पर ससंद में हंगामे के आसार

PARLIAMENT WINTER SESSION: संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन ही दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे के कारण बाधित हुई। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन महज पांच मिनट बाद इसे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडाणी समूह से जुड़े विवाद को लेकर सवाल उठाए, जिसके बाद सदन में शोर-शराबा हुआ और कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

PARLIAMENT WINTER SESSION
PARLIAMENT WINTER SESSION

प्रधानमंत्री ने PARLIAMENT WINTER SESSION से पहले किया संवाद

सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए शांति और सकारात्मक चर्चा की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, “शीतकालीन सत्र का माहौल शीत रहे, यही मेरी आशा है।” हालांकि, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “80-90 बार जनता द्वारा नकारे गए लोग न तो लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं और न ही चर्चा होने देते हैं।”

PARLIAMENT WINTER SESSION
PARLIAMENT WINTER SESSION

इन मुद्दों पर ससंद में हंगामे के आसार

इस बार के सत्र में अडाणी समूह से जुड़े विवाद को लेकर बहस गर्म रहने की संभावना है। हाल ही में न्यूयॉर्क की एक फेडरल कोर्ट ने आरोप लगाया कि गौतम अडाणी ने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,200 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की। इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग की है। इसके अलावा शीतकालीन सत्र में मणिपुर हिंसा और हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। मानसून सत्र के दौरान भी इन मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ था।

ये भी पढिए-

INDIAN PREMIER LEAGUE
INDIAN PREMIER LEAGUE

IPL मेगा ऑक्शन 2024, पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर लगी बोली

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.