/ Dec 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND MUKHYAMANTRI CHAMPIONS TROPHY: उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए आयोजित होने वाला ‘खेल महाकुंभ’ इस वर्ष नए रंग-रूप और नाम के साथ आयोजित किया जाएगा। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को सचिवालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि इस बार यह आयोजन ‘मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025-26’ के नाम से 23 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का समापन 28 जनवरी को होगा। सरकार ने इस बार पुरस्कार राशि में भी बढ़ोतरी की है और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है।

प्रतियोगिता की शुरुआत न्याय पंचायत स्तर से होगी, जिसके बाद विधानसभा क्षेत्र, फिर संसदीय क्षेत्र और अंत में राज्य स्तरीय स्पर्धाएं होंगी। इस बार कुल 26 खेल स्पर्धाओं को शामिल किया गया है, जिसमें पारंपरिक खेलों को भी स्थान दिया गया है। राज्य स्तर पर ‘मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी’ जीतने वाली टीम या खिलाड़ी को 5 लाख रुपये की नकद धनराशि दी जाएगी। संसदीय क्षेत्र स्तर पर सांसद ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 2 लाख रुपये और विधानसभा स्तर पर ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। यदि कोई खिलाड़ी इस दौरान नेशनल रिकॉर्ड तोड़ता है, तो उसे 1 लाख रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

अब तक 1 लाख 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी अपना पंजीकरण करा चुके हैं। जो खिलाड़ी अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, उनके लिए ऑनलाइन पोर्टल 22 दिसंबर तक खुला रहेगा। इसके अलावा, प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स, बैडमिंटन और तैराकी की स्पर्धाएं अलग से आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय स्थित एनआईसी कार्यालय से सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ट्रायल और खेलों में हिस्सा लेने वाले किसी भी खिलाड़ी के पास जूतों और ट्रैकसूट की कमी नहीं होनी चाहिए।

नैनीताल में भीषण सड़क हादसा: भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर खाई में गिरी गाड़ी, कैंची धाम जा रहे थे पर्यटक
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.