/ May 08, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND MOCK DRILL: उत्तराखंड सरकार ने राज्यभर में नागरिक सुरक्षा को लेकर व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है। सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राकृतिक, मानवजनित आपदा या युद्ध जैसी परिस्थितियों में नागरिकों को सतर्क और तैयार रखने के लिए मॉक अभ्यास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि इन अभ्यासों से जनता में घबराहट न हो, इसके लिए समय से पहले जागरूकता फैलाई जाए और सभी को मॉक ड्रिल के उद्देश्य और लाभ समझाए जाएं।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने-अपने आपातकालीन कार्यों की सूची और योजनाएं तैयार रखने को कहा है। उन्होंने स्कूल, अस्पताल, बड़े बांध और संवेदनशील भवनों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य और जिला स्तर की नागरिक सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने को कहा गया है। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी करने के लिए सायरन सिस्टम को दुरुस्त करने और एसएमएस, वॉट्सऐप जैसी डिजिटल माध्यमों से मैसेज भेजने की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश भी दिए।
संचार तंत्र के फेल होने की स्थिति में वैकल्पिक संचार जैसे सैटेलाइट फोन, वायरलेस सिस्टम की भी तैयारी रखने को कहा गया है। इस पूरे अभियान में आपदा मित्र, एनएसएस, एनसीसी और समुदाय आधारित समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आपदा की स्थिति में बड़े भवनों के सुरक्षित बेसमेंट और वाटर हाइड्रेंट्स की स्थिति भी चेक की जाएगी। बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपक सेठ, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के आयुक्तों, सेना के प्रतिनिधियों समेत सभी जिलों के डीएम और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
देहरादून में हुई सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, सात जगह बजे सायरन, लोगों को किया गया सतर्क
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.