/ Jul 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND INVESTMENT FESTIVAL: उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित “उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025” का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। इस आयोजन में देशभर से आए निवेशकों और उद्यमियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह उत्सव दिसंबर 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हस्ताक्षरित 1 लाख 1 हजार करोड़ रुपये के निवेश एमओयू की ग्राउंडिंग की उपलब्धि के जश्न के रूप में मनाया गया।
अपने संबोधन में अमित शाह ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उत्तराखंड सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्यों को उद्योग और निवेश का केंद्र बनाया जा रहा है, जिससे देशभर में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने 1271 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें रुद्रपुर सिडकुल में महिलाओं के लिए दो छात्रावास, 31वीं वाहिनी पीएसी में 108 आवासीय इकाइयां, और गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।
शाह ने बताया कि दिसंबर 2023 में हस्ताक्षरित 3,57,693 करोड़ रुपये के 1779 एमओयू से 81,327 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है। अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है, जिससे राज्य में आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड अब निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। जिन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे, वे अब तेजी से कार्यरूप ले रहे हैं। उन्होंने अमित शाह और केंद्र सरकार का मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि यह पहली बार है जब किसी राज्य सरकार ने निवेश की ग्राउंडिंग के बाद इस तरह का उत्सव आयोजित कर उसकी वास्तविक प्रगति को जनता के सामने प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम में योग गुरु रामदेव, राज्य के सांसद, मंत्री और उद्योग जगत के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस आयोजन ने उत्तराखंड को एक निवेश-मैत्री और औद्योगिक प्रगति के केंद्र के रूप में मजबूत पहचान दिलाने का कार्य किया है।
उत्तराखंड में आफत बना मौसम, 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.