/ Sep 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है और प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून सहित आठ जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अधिकांश हिस्सों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना जताई गई है।

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT
UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT

राज्य के शेष जिलों में भी बिजली चमकने और बारिश के तेज दौर की चेतावनी दी गई है। गुरुवार को भी सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे, जिससे उमस और गर्मी बनी रही। हालांकि दोपहर बाद कहीं-कहीं बारिश के तेज दौर ने लोगों को राहत भी दी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदलते पैटर्न के कारण उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में लगातार तेज दौर की बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। आने वाले दिनों की बात करें तो 17 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की से तेज दौर की बारिश जारी रहने की संभावना है।

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT
UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT: राज्य में सड़कों की हालत खराब

भारी बारिश के चलते सड़कों की स्थिति बिगड़ गई है। बीते गुरुवार को भी प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 177 मार्ग बंद रहे। इनमें टिहरी में 23, चमोली 32, रुद्रप्रयाग 25, पौड़ी 12 और उत्तरकाशी जिले में 21 सड़कें बाधित रहीं। इसके अलावा देहरादून में 16, हरिद्वार में एक, पिथौरागढ़ में 18, अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में छह और नैनीताल जिले में सात मार्ग बंद रहे। इसके अलावा राज्यभर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और सड़क अवरोध के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने और लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

ये भी पढिए-

VICE PRESIDENT OF INDIA 2025
VICE PRESIDENT OF INDIA 2025

सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, जगदीप धनखड़ भी रहे मौजूद

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.