Uttarakhand Foundation Day: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

0
169
Uttarakhand Foundation Day

उत्तराखंड राज्य स्थापना (Uttarakhand Foundation Day) की 22वीं वर्षगांठ को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए दून तैयार है। विधानसभा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय व तमाम शासकीय कार्यालयों को प्रकाशमय किया गया है। इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भी जाएंगे जहां भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।

Uttarakhand Foundation Day: आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सुबह स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीदों को नमन किया। इसके बाद सीएम देहरादून पुलिस लाइन पहुंचकर रैतिक परेड में शामिल हुए। वहीं राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) रैतिक परेड की सलामी ली।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। हम इसे 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।

Uttarakhand Foundation Day
सीएम धामी ने आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य की सरकार सुरक्षित पर्यटन की ओर काम कर रही है। इस साल चारधाम यात्रा में भी रिकॉर्ड यात्री आए हैं। आगामी तीन महीने में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति बनाई जाएगी। इसके अलाव मुख्यमंत्री ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

Uttarakhand Foundation Day: इन पाँच को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान

राज्य स्थापना समारोह (Uttarakhand Foundation Day) में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) रहे जनरल स्व. बिपिन रावत, केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, प्रसिद्ध गीतकार स्व. गिरीश चंद्र तिवारी और साहित्यकार स्व. वीरेन डंगवाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। पुरस्कार में एक लाख रुपये की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें…  उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके