/ Oct 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में नकली दवाओं के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान जारी, कई मेडिकल स्टोर हुए सील

UTTARAKHAND DRUG INSPECTION: उत्तराखंड में औषधि विभाग द्वारा निम्न गुणवत्ता की औषधियों के विरुद्ध सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का नेतृत्व अपर आयुक्त (एफडीए) एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी कर रहे हैं। उनके निर्देशन में सभी जिलों में औषधि निरीक्षकों की टीमें लगातार फील्ड पर सक्रिय हैं। अब तक 370 से अधिक सैंपल जांच के लिए संकलित किए जा चुके हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

UTTARAKHAND DRUG INSPECTION
UTTARAKHAND DRUG INSPECTION

UTTARAKHAND DRUG INSPECTION: नैनीताल में मेडिकल स्टोर सील, गंभीर अनियमितताएं उजागर

जनपद नैनीताल में 14 अक्टूबर 2025 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रामनगर के खताड़ी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। बच्चों की सुरक्षा और कफ सिरप की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए की गई इस कार्रवाई के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। टीम ने एक मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया, जबकि दो मेडिकल स्टोरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी प्रतिष्ठानों को शासन के निर्देशों और औषधि अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। इस निरीक्षण में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट और नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक अर्चना, निधि शर्मा और शुभम कोटनाला शामिल रहे।

UTTARAKHAND DRUG INSPECTION
UTTARAKHAND DRUG INSPECTION (AI GENERATED IMAGE)

देहरादून में भी मेडिकल स्टोर्स और थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई

देहरादून में औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में टीम ने दून मेडिकल कॉलेज के पास स्थित मेडिकल स्टोर्स और थोक विक्रेता फर्मों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान बच्चों के लिए उपयोग की जाने वाली खांसी और सर्दी-जुकाम की कुछ दवाएं अलग रखी मिलीं, जिनकी बिक्री पर पहले से रोक लगाई गई थी। टीम ने मौके पर उन दवाओं को सील कर दिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि आगे आदेश मिलने तक उनका विक्रय न किया जाए। टीम ने इसके साथ ही सेलाकुई क्षेत्र स्थित औषधि विनिर्माण इकाइयों का भी निरीक्षण किया और चार नमूने गुणवत्ता जांच के लिए संकलित किए।

UTTARAKHAND DRUG INSPECTION
UTTARAKHAND DRUG INSPECTION

हरिद्वार में अवैध सरकारी दवाओं का भंडारण उजागर

जनपद हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में औषधि निरीक्षक हरीश सिंह और मेघा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एम/एस फलख नाज़ (ग्राम सलीयर) में छापेमारी की। इस दौरान बिना लाइसेंस के सरकारी दवाओं का अवैध भंडारण और बिक्री करते हुए आरोपी पाया गया। टीम ने मौके से 12 प्रकार की एलोपैथिक दवाएं जब्त कीं, जिनमें राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार की सप्लाई की गई औषधियां भी शामिल थीं। सभी दवाओं को मौके पर सील किया गया और फार्म 17–17ए के अंतर्गत नमूने जांच के लिए लिए गए। विभाग ने बताया कि आगे की कार्रवाई Drugs and Cosmetics Act, 1940 के तहत की जाएगी।

ये भी पढ़िए-

CM DISTRIBUTES APPOINTMENT LETTERS
CM DISTRIBUTES APPOINTMENT LETTERS

सीएम धामी ने 1,456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, 26 हजार युवाओं को मिली नौकरी: धामी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.